सीपत में हिट एंड रन का मामला कार ने दो बहनों को मारी टक्कर एक कि मौत, दूसरी गंभीर रूप से घायल…आक्रोशित ग्रामीणों ने ढाई घण्टे तक चक्काजाम किया

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)| तेज रफ्तार एर्टिगा कार ने राशन दुकान जा रही दो बहनों को अपने चपेट में ले लिया है जिसमें एक कि मौत हो गई वही दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई है गुस्साए ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर घटना स्थल पर ढाई घण्टो तक चक्काजाम कर दिया था। अधिकारी और जनप्रतिनिधियों की समझाइश के बाद बड़ी मुश्किल से चक्का जाम समाप्त हुआ। पूरी घटना की तस्वीर पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फुटेज के आधार पर पुलिस फरार कार चालक को ढूंढने में लगी है

सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम गुड़ी निवासी प्रमोद रात्रे की पुत्री सिमरन रात्रे उर्फ सिम्मी उम्र 14 वर्ष कक्षा 8 वीं की छात्रा थी गुरुवार की सुबह 9:45 बजे अपनी चचेरी बहन दिव्या कुमारी 11 वर्ष के साथ बस स्टैंड स्थित शासकीय राशन दुकान,राशन लेने पैदल सड़क किनारे जा रही थी तभी बलौदा से बिलासपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार सिल्वर कलर की इर्टिगा कार ने पीछे से दोनों बहनों को जबरदस्त ठोकर मार दिया,कार की रफ़्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगते ही सिमरन हवा में उछल कर सड़क पर जा गिरी, वही कार की ठोकर से दिव्या सड़क से दूर छिटक गई घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक कार से फरार हो गया।

लोगो ने घटना की जानकारी पुलिस और परिवार वालों को दी। सिमरन के माता पिता घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों घायल बच्चियों को स्कार्पियो से बिलासपुर स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने सिमरन को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल दिव्या को भर्ती कराया गया। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ धारा 337- IPC, 279- IPC, 304-A-IPC के तहत मामला दर्ज कर तलाश में जुट गई है।

घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद,टक्कर से कई फिट ऊपर उछली सिमरन
गुड़ी के जिस स्थान पर घटना घटित हुआ ठीक उसके सामने की एक दुकान में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है जिसमे एक्सीडेंट की पूरी घटना रिकार्ड हो गई है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो देखा की ertiga कार चालक ने इतनी जोरदार टक्कर मारी है जिससे सिमरन कई फिट तक हवा में उछल गई वही दिव्या भी पीछे की ओर दूर जा गिरी है लेकिन फुटेज में कार का नम्बर ट्रेस नही हो पाया है। पुलिस अन्य स्थानों से सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मृतक के चाचा को प्रशासन की ओर से मिलने वाली 25 हजार की नगद राशि दी गई।
आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों के साथ मिलकर ढाई घण्टे तक चक्काजाम किया
घटना के बाद परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मौके पर मुआवजा राशि की मांग, गुड़ी बस स्टैंड में स्पीड ब्रेकर और फरार वाहन चालक को तत्काल गिरफ्तार करने की की मांग को लेकर ढाई घण्टो तक चक्काजाम कर दिया इस दौरान सीपत और बलौदा मार्ग की दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी। सड़क पार करने की कोशिश करने वालों के साथ छिटपुट मारपीट की घटना भी हुई जिसे पुलिस ने शांत कराया।
प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा संभाला तब कही जाकर चक्काजाम समाप्त हुआ
घटना की जानकारी मिलते ही मछुआ कल्याण बोर्ड उपाध्यक्ष राजेंद्र धीवर, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अभिलेश यादव,मन्नू सिंह ठाकुर, सरपंच प्रतिनिधि दुर्गा साहू सबसे पहले मौंके पर पहुंचे और चक्काजाम करने वाली आक्रोशित भिंड को सीपत तहसीलदार श्रीमती सिद्धि गवेल, नायब तहसीलदार राहुल कौशिक और सीपत पुलिस के साथ मिलकर ग्रामीणों को समझाया तब कहीं जाकर चक्का जाम समाप्त हुआ।
सड़कें चकाचक ऊपर से स्पीड ब्रेकर नहीं इसीलिए हो रहे है हादसे
बलोदा से सीपत और सीपत से बिलासपुर तक की पूरी सड़कें चकाचक हो गई है कहीं पर कोई गड्ढे नही है ऊपर से इन रास्तों में लगे स्पीड ब्रेकर को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद विभाग ने हटा दिए हैं यही कारण है के इस मार्ग में हर माह सड़क हादसों में से 5 से 6 लोगो की जान जा रही है। घटना की बड़ी वजह स्पीड और शराब पीकर वाहन चलाना है।







