हाजी जुबैर महमूद खान को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन के बिलासपुर संभाग प्रभारी की जिम्मेदारी..कहा दायित्व का निर्वहन करुंगा
बिलासपुर| राजधानी रायपुर से पूरे प्रदेश में संचालित सामाजिक संगठन “ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन” के फाउंडर मेम्बर हाजी जुबैर महमूद को बिलासपुर संभाग प्रभारी बनाया गया है। हाजी जुबैर की इस नई जिम्मेदारी की अनुशंसा संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद सिराज और सचिव फहीम अंसारी ने किया है।
नवनियुक्त संभाग प्रभारी हाजी जुबैर महमूद ने बताया कि ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन पूरे छत्तीसगढ़ में खिदमत ए खल्क के लिए काम करती है। यह पूरे प्रदेश में निस्वार्थ रूप से जनकल्याणकारी बहुमुखी कार्यों के माध्यम से शिक्षा, साक्षरता, स्वास्थ, मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, साहित्यिक, आर्थिक, वैवाहिक व सहयोग के पात्र लोगों की मदद करने वाली संस्था है। “ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन” विभिन्न स्त्रोतों के माध्यम से कार्यक्रमों का संचालन कर रही है।
उन्होंने कहा फाउंडेशन में मुझे बिलासपुर संभाग प्रभारी बनाया है, जिसे मैं पूरी जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने की कोशिश करूंगा। उन्होंने संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सिराज सचिव फहीम अंसारी सहित पूरी टीम का आभार जताया है।