राजनीति

विधायक डॉ. बांधी ने कांग्रेस के बाद बसपा खेमें में लगाई सेंध, झलमला में अनुसूचित जाति वर्ग के 20 बसपाई भाजपा में शामिल…@

बिलासपुर (रियाज़ अशरफी)| छत्तीसगढ़ विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी की सक्रियता ने अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं की नींद उड़ाकर रख दी है। विपक्ष में विधायक होने के बावजूद विपरीत परिस्थिति में भी मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र में विकास की एक नई इबारत लिखने वाले डॉ. बांधी की कार्यशैली से प्रभावित होकर एक बार फिर बहुजन समाज पार्टी से जुड़े 20 लोगो ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

कार्यक्रम को संबोधित करते मस्तूरी विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी

जानकारी देते चलें कि मस्तूरी विधानसभा के ग्राम पंचायत झलमला में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान बहुजन समाज पार्टी के 20 लोगो ने पार्टी का दामन छोंड़कर भाजपा में शामिल हो गए है,सभी लोग अनुसूचित जाति वर्ग के है, क्षेत्रीय विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने उनका फूल-माला से स्वागत किया और भाजपा प्रवेश कराया। मालूम हो कि इससे पहले ग्राम हिंडाडीह, बिनौरीडीह, किसान परसदा, चकरबेढ़ा, खपरी सहित दर्जन भर गांव के अनुसूचित जाति वर्ग के लोगो ने बड़ी संख्या में डॉ. बांधी के समक्ष भाजपा प्रवेश किया था।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि जिस विश्वास के साथ लोग भाजपा के साथ जुड़ रहे है उससे साफ जाहिर होता है कि सभी वर्गों को साथ लेकर चलने, उनके विकास के बारे मे सोंचने और उनकी चिंता करने वाली अगर कोई राजनीतिक दल है तो वह भारतीय जनता पार्टी है। उन्होंने कहा जिस विश्वास के साथ आप लोग सक्रिय राजनीति में कदम रख रहे है, आने वाले समय मे योजना-रचना बनाकर समाज को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाएं और उन्हें आगे बढ़ाने का काम करें।

इस दौरान जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नूरी कौशिल, वरिष्ठ भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल, सीपत भाजपा मंडल अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक, महामंत्री रामनाथ तिवारी, ग्राम पंचायत सरपंच मिथिलेश सूर्यवंशी, उप-सरपंच पुरुषोत्तम साहू, दादूराम साहू , अनिल कुमार साहू, सहमद खान, बलराम पाटनवार, मदन पाटनवार, श्रीमती नागेश्वरी साहू , पुष्पेंद्र दास महंत, शिव साहू , रमनगिरी गोस्वामी, एमनलाल साहू, देव कुमार साहू, राजेश साहू , कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, अर्जुन सूर्यवंशी, भरत लाल सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@