मस्तूरी

विधायक,एसडीएम,सीईओ ने लगाए झाड़ू, जनप्रतिनिधियों सहित महिला संगठनों ने लिया हिस्सा…@

(एक तारीख,एक घंटा,एक साथ के थीम पर हुआ स्वच्छता के लिए श्रमदान)


(रियाज़ अशरफी): महात्मा गांधी जयंती और स्वच्छता दिवस के पहले 1 अक्टूबर को पूरे देश में स्वच्छता के लिए श्रमदान का अभियान चलाया गया। जिसमें मस्तूरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत जयरामनगर स्थित धार्मिक स्थल मां सती दाई झिरिया मंदिर में स्वच्छता के लिए श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित कर साफ-सफाई का विशेष अभियान चलाया गया और पौधे रोपे गए। जिसमें छ.ग. विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, एसडीएम बजरंग सिंह वर्मा, जनपद सीईओ डिप्टी कलेक्टर पीयूष तिवारी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रामनारायण राठौर सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधी, अधिकारी, सामाजिक संगठन और नागरिकों ने भाग लिया।

मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलते हुए

कार्यक्रम में डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने सभी लोगो को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई, और उन्होंने अपने उद्धबोधन में कहा कि महात्मा गांधी जी के संदेशों का व्यापक रूप से अगर किसी ने प्रचार-प्रसार किया है तो वह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी है, जिन्होंने गांधी जी के आदर्शो का पालन करते हुए स्वच्छता का संदेश घर-घर तक पहुंचाया और उसे अपनाने आम लोगो को प्रेरित भी किया ताकि पूरा भारत वर्ष कचरा मुक्त हो सके। एसडीएम बजंरग सिंह वर्मा ने कहा कि मुझ में बचपन से ही स्वच्छता के प्रति अति जागरूक रही है , अपने कार्यकाल के दौरान जहां भी रहा वहां लोगों को हमेशा स्वच्छता के प्रति जागरूग रहने प्रेरित करते रहा, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीयूष तिवारी ने कहा स्वच्छता के प्रति आम लोगो को जागरूक करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है ताकि लोगो को स्वास्थ्य एवं पर्यावरण में अपना समन्वयय बनाए रखने में सहायक सिद्ध हो सके।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत मस्तूरी के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मिथिलेश देवांगन, जयरामनगर सरपंच श्रीमती गिरिजा देवी अग्रवाल, महिला स्व. सहायता समूह के सदस्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य... पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाज... लकड़ी तस्करी मामले में डिप्टी रेंजर व दो फॉरेस्ट बिट गार्ड सस्पेंड...पूर्व मंत्री ने कहा दोषी अधिकार... पूर्व मंत्री ने जंगल मे अवैध कटाई होने पर कहां वन विभाग डिप्टी रेंजर पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही क... राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका- वी अनिता फरमानिया जिले के सबसे बड़े सोंठी जंगल में बे-खौफ हरे-भरे सागौन के पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई…@ खराब साइकिल देखकर भड़के भाजपा नेता मरम्मत के बाद छात्राओं को बांटी ...@ एनटीपीसी और एसईसीएल की शिकायत सबसे अधिक...केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्व विधायक के साथ दलदल प्रभावित ... वन विभाग के अधिकारियों का दंतैल हाथी से संपर्क टूटा..पैरों के निशान व लीद के सहारे उसकी गतिविधियों प... प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवास मित्र की निकली भर्ती..वेब साइड से मिलेगी जानकारी...@