भाजपा नेता के खेत से सरिया चोरी, बरामद माल पुलिस ने कबाड़ी को बेंचा.. कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपाईयो ने मोर्चा खोला…देखें वीडियो…@

@ रियाज़ अशरफी
भाजपा नेता के खेत से सीमेंट पोल को तोड़कर उसमें लगे सरिया की चोरी करने वाले चोर से चोरी का सामान बरामद कर पुलिस कबाड़ी को बेंच दिया। मामला प्रकाश में आने के बाद चोरी का सामान बेचने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर उसी थाने में लिखित शिकायत की गई है जहां वे पदस्थ्य है। घटना में शामिल सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोर्चा खोल दिया है।
बता दें कि सीपत निवासी भाजपा नेता रामनिहोर सूर्यवंशी का झलमला रोड के बाँका खार में साढ़े चार एकड़ का खेत है। खेत को काँटा तार से घेराबंदी करने के लिए मेढ़ के चारो ओर सीमेंट का पोल लगवाया था। मंगलवार को खेत मे जाकर देखा तो सीमेंट के लगभग 25 पोल टूटे मिले और उसमें लगे सरिया (रॉड) गायब है, पतासाजी करने पर खेत के कुछ ही दूरी पर पान-गुटखा की गुमटी चलाने वाले ने रामनिहोर को बताया कि सोमवार को दो नाबालिक लड़के सफेद बोरी में सरिया का टुकड़ा भरकर खेत की ओर से ला रहे थे। इसी दौरान सरकारी वाहन में 3 से 4 पुलिस वाले आये और लड़को डाँट-फटकार लगाते हुए सरिया की बोरी को लूट लिए और पुलिस वाहन में डालकर ले गए।
दूसरे दिन बुधवार को रामनिहोर सूर्यवंशी किसी समान की तलाश में थाना के समीप छतलाल साहू के कबाड़ी दुकान पर गया. तो वहां सफेद बोरी में सीमेंट लगे सरिया का टुकड़ा भरा दिखा। शक के आधार पर कबाड़ी दुकान वाले से रामनिहोर ने सरिया के बारे में जानकारी ली तो कबाड़ी वाले ने बताया कि कुछ पुलिस वाले इसे यहां बेंचकर गए है। रामनिहोर सूर्यवंशी ने एक आरक्षक और अन्य पुलिस वालों के खिलाफ गुरुवार को सीपत थाना में नामजद लिखित शिकायत करते हुए उन पर कार्यवाही की मांग की। लेकिन थाना में आवेदन की पावती नही दिया गया। रामनिहोर ने मामले की जानकारी सीपत भाजपा मंडल के अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक सहित अन्य नेताओं को दी।
कार्यवाही की मांग को लेकर थाना में हुआ जमकर हंगामा
आवेदन देने के 24 घण्टे बाद भी कार्यवाही नही होने से नाराज़ भाजपा मंडल के अध्यक्ष राज्यवर्धन कौशिक के नेतृत्व में बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शुक्रवार को सुबह 11:00 बजे सीपत थाना पहुंचे और मामले में संलिप्त पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही एवं आवेदन की पावती देने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किए। उस वक्त थाना प्रभारी नही थे काफी हंगामा और नारेबाजी के बाद आखिरकार पुलिस ने शिकायत की पावती प्रार्थी को दिया।
मामले को रफा-दफा करने भाजपा नेताओं के आने लगे फोन
एक तरफ पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर सीपत के भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. वही दूसरी ओर मामले में संलिप्त एक पुलिस वाले को बचाने सीपत के भाजपा नेताओं के पास शहर के कई बड़े नेताओ के लगातार फोन कॉल आ रहे है। अब देखना यह है कि क्या इस मामले में आपस मे सेटिंग होती है या कार्यवाही होगी, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
कबाड़ी पर बयान बदलने का दबाव
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में हंगामा होता देख सीपत पुलिस ने कबाड़ी संचालक को रात में थाना बुलवाया और पुलिस वालों का नाम बताने को लेकर खूब फटकार लगाई। बताया जा रहा है कि उस सरिया को कबाड़ी दुकान से गायब करा दिया गया है। उधर पेट्रोलिंग वाहन से शिकायत में शामिल आरक्षक को उतार दिया गया है।