क्राइम

बच्चों का शव रखकर स्कूल में प्रदर्शन व नारेबाजी, प्रधानपाठक सहित तीन शिक्षक निलंबित…@

मृतक के परिजनों को 5-5 लाख मुआवजा देने की घोषणा

@ रियाज़ अशरफी

बिलासपुर जिला के मस्तूरी ब्लॉक अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला, दर्राभाठा के दो छात्रों की तालाब में डूबकर मौत हो गई थी। इससे आक्रोशित ग्रामीण परिजनों के साथ बुधवार की सुबह बच्चों का शव लेकर स्कूल पहुंच गए। साथ ही शिक्षकों के ऊपर कार्रवाई और मुआवजे की मांग करने लगे। इसकी जानकारी होने पर डीईओ ने तत्काल दर्राभाठा स्कूल में पदस्थ सभी तीन शिक्षकों की लापरवाही पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

स्कूल के अंदर टेबल में बच्चों के शव को रखकर प्रदर्शन करते 

सीपत तहसील के ग्राम दर्राभाठा में मंगलवार को मध्यान्ह भोजन के बाद कक्षा दूसरी के छात्र समीर पटेल और उसी कक्षा के छात्र वंश भट्ट अपने दो साथियों के साथ स्कूल के करीब स्थित पथरी तालाब पहुंच गए। जहां चारो बच्चे तालाब में नहाने के लिए उतरे। इनमें से दो बच्चे तैर कर बाहर निकल गए, लेकिन समीर और वंश की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बच्चों के स्कूल से नहीं लौटने के बाद पालकों ने तलाश शुरू की, तब पता चला कि उनका बैग व कपड़े स्कूल में ही है। बच्चों के गायब होने की जानकारी शिक्षकों को भी नहीं थी। मंगलवार की रात 9:30 बजे दोनों बच्चों का शव तालाब से निकाला गया। पुलिस उक्त मामले में अपराध दर्ज कर कार्रवाई कर रही है। वहीं बुधवार की सुबह परिजन और ग्रामीण सीपत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम के बाद बच्चों का शव लेकर दर्राभांठा के बाजारपार स्थित उसी स्कूल में पहुंच गए जहां बच्चे पढ़ते थे।

स्कूल के सामने दोनों बच्चों के शव को रखकर प्रदर्शन करते

ग्रामीणों ने दोनों बच्चों का शव को स्कूल के शिक्षक कक्ष के टेबल में रखकर खूब आक्रोश जताते हुए जमकर प्रदर्शन किया। समझाइस के बाद बच्चों के शव को स्कूल के सामने बाजार चौक में रखकर तीन घण्टो से अधिक समय तक प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षकों की लापरवाही से दोनों बच्चों की मौत हुई है। इसलिए उनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जेल भेजा जाए।

प्रदर्शन में जुटी ग्रामीणों की भीड़

इस प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर. साहू ने तत्काल दर्राभाटा स्कूल में पदस्थ प्रभारी प्रधान पाठक धनेश्वरी बाई प्रधान और दो शिक्षक संतोष भोई एवं कंचन नवरंग को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। डीईओ ने जारी निलंबन आदेश में कहा कि विद्यालयीन समय में शाला परिसर से छात्र अन्यत्र जाते हैं, जो शालेय शिक्षकों को उनके पदीय कर्तव्यों के प्रति गैरजिम्मेदारी को प्रदर्शित करता है। जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के विपरीत होने के कारण उनको निलंबित किया गया।

परिजनों को 5 लाख का मुआवजा

मृतक छात्र वंश भट्ट और समीर पटेल के परिजनों ने 5-5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। इसमें प्रशासन की ओर से 4-4 लाख व शिक्षा विभाग की ओर से 1-1 लाख रुपये शामिल है। इसकी घोषणा सीपत के नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे और विकासखंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी कुमार भारद्वाज ने की है।

बच्चों को पढ़ाने दूसरे स्कूल से भेजे गए शिक्षक

शासकीय प्राथमिक स्कूल बाजारपारा, दर्राभाठा में पदस्थ सभी तीनो शिक्षकों को निलंबित होने से स्कूल शिक्षक विहीन हो गया। इसलिए बच्चों को पढ़ाने के लिए आगामी व्यवस्था के तहत उसी परिसर में स्थित मिडिल स्कूल से दो शिक्षकों की व्यवस्था कर दी गई है। वहीं एक स्कूल की एक शिक्षक संतान पालन के अवकाश में है। उनको आवश्यक नहीं होने पर स्कूल लौटने को कहा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@