क्राइम

खमतराई हत्याकांड के आरोपियों की पुलिस ने निकली बारात, महिला व नाबालिक सहित सभी 5 आरोपी जेल दाखिल..देखें वीडियो…@

@ रियाज़ अशरफी

बिलासपुर: खमतराई के अटल चौक में हुई हत्या की घटना में शामिल एक महिला सहित 5 आरोपी एवं एक नाबालिक को गिरफ्तार किया गया। शुक्रवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। सरकंडा पुलिस ने आरोपियों का नेहरू चौक से बारात निकालकर न्यायालय तक ले गई जहां से जेल भेजा दिया गया।

आरोपियों का बारात निकालती पुलिस

                    मालूम हो कि निकालकर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा गया। बिलासपुर के थाना सरकंडा क्षेत्र के खमतराई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी का रहने वाला पंकज उपाध्याय अपने दोस्त कल्लु के साथ 14 की रात करीबन 11:30 से 12:00 बजे के बीच में अपनी मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। खमतराई अटल चौक के पास गोपी सूर्यवंशी का मकान है जहां पर रात में गोपी सूर्यवंशी अपने अन्य भाइयों के साथ अपने घर के बाहर मेन रोड में सीमेंट, रेत,गिट्टी फैलाकर दुकान में फ्लोरिंग करने सीमेंट का मसाला तैयार कर रहा था। पंकज उपाध्याय और कल्लू ने मुख्य सड़क में गिट्टी,रेत और सीमेंट को फैलाने से मना किया। इस बात को लेकर गोपी सूर्यवंशी एवं उसके अन्य भाइयों ने पंकज उपाध्याय एवं कल्लू के साथ मारपीट शुरू कर दिया। मारपीट करने के दौरान पास मे रखे रापा,बत्ता तथा अन्य वस्तु से दोनो के उपर प्राण घातक हमला किया गया, जिससे पंकज उपाध्याय और उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे इलाज के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान पंकज उपाध्याय की मृत्यु हो गई तथा उसका दोस्त कल्लू गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है घटना में शामिल सभी आरोपी 1-तिलकेश उर्फ़ सल्लू सूर्यवंशी 2- रुपेश सूत्रे 3- शिव शुत्रे 4- गोपी सूर्यवंशी 5- अन्य को पकड़ा गया है तथा इनके विरुद्ध थाना- सरकंडा मे अप क्र – 221/24धारा-147, 148, 149,307,302 IPC किया गया है घटना मे सभी आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@