राजनीति

गलत नीयत से संविधान के प्रावधानों में अस्सी दफा से भी ज्यादा छेड़छाड़ करने वाली कांग्रेस का अस्तित्व ही आज खतरे में है-विधायक सुशांत

देश को इमरजेंसी का दंश देने वाली कांग्रेस के भीतर ही नहीं लोकतंत्र:विधायक सुशांत

कांग्रेस में एक ही परिवार के चरण वंदना करने की परंपरा:सुशांत शुक्ला

बिलासपुर|छत्तीसगढ़ में लोकसभा के तीसरा व अंतिम चरण का चुनाव को अब महज दो दिन ही शेष रह गए हैं ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष पर अपने हमले और भी तेज कर दिए हैं भाजपा ने विपक्ष द्वारा लगाए आरोपों को सधे हुए अंदाज में काउंटर कर उन्हे ही घेरने के काम में लग गई है।

बेलतरा विधानसभा से भाजपा विधायक सुशांत शुक्ला ने कांग्रेस पर बड़े ही मुखर अंदाज में हमला बोला उन्होंने कहा कि जिनके पार्टी के भीतर ही लोकतंत्र नाम के शब्द नहीं हैं वह आज लोकतंत्र की दुहाई देने का ढोंग कर रहे हैं जिस पार्टी के भीतर विगत सत्तर सालों से एक ही परिवार का कब्जा रहा है जिस पार्टी ने वर्षो वर्ष तक एक हीं परिवार से अध्यक्ष और प्रधानमंत्री बनाने का रिकार्ड अपने नाम पर दर्ज कर रखा हो वे अपनी संभावित हार को देख कर घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं

विधायक सुशांत शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस में एक ही परिवार की चरण वंदन करने की परंपरा है देश की जनता अभी भूली नहीं है कि कांग्रेस के भीतर गांधी परिवार के एकछत्र हुकूमत को चुनौती देने वालों का क्या हाल किया गया है इटली मूल की मिस सोनिया गांधी के इशारों पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व नरसिम्हा राव के पार्थिव शरीर के लिए कांग्रेस मुख्यालय के दरवाजे बंद कर दिए गए थे पिछड़ा वर्ग से ताल्लुक रखने वाले बड़े नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष  स्व सीताराम केसरी को एक
परिवार विशेष के ताजपोशी के लिए में तरह से अपमानित और बेइज्जत किया गया ये घटनाएं आज भी लोगो के मनोमस्तिष्क में अंकित है

विधायक ने कहा कि संविधान और लोकतंत्र की झूठी वकालत करने वाली वह कांग्रेस ही थी जिसने भारत की संविधान की मर्यादाओं को अपने पैरो तले रौंदते हुए सन 1975 में पूरे देश पर इमर्जेंसी थोप कर विपक्ष के सभी नेताओं की गैर कानूनी गिरफ्तारियां कराई मीडिया संस्थानों को प्रतिबंधित कर दिया गया पत्रकारों पर हमले कराए गए जबरदस्ती उन्हे जेल में ठूंस दिया गया यहां तक की जनसंख्या नियंत्रण के झूठे आंकड़े पूरा करने छोटे छोटे बच्चों की भी नसबंदी कर दी गई और क्या कहें कांग्रेस सरकार ने अपने साठ साल के कार्यकाल में सत्ता का दुरुपयोग करते हुए देश के विभिन्न राज्यों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई विपक्ष की राज्य सरकारों को बर्खास्त किया वह कांग्रेस आज पूरे देश में अपनी लुटिया डूबता देख संविधान और लोकतंत्र को खतरे में बता रही हैं

विधायक सुशांत ने कांग्रेस पर हमले तेज करते हुए कहा कि गलत नीयत से संविधान के प्रावधानों में अस्सी बार से भी अधिक छेड़छाड़ करने वाली कांग्रेस का अस्तित्व ही आज खतरे में है और इसीलिए वह लोगो के बीच भ्रम फैलाने का असफल प्रयास कर रही है पर देश की जनता जाग चुकी है 2024 के इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस इस बार तो दहाई का भी आंकड़ा पार करने वाली नही है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@