लुतरा शरीफ में हुजूर बाबा इंसान अली का महीना उर्स कल.. उमड़ेगी जायरीनों की भीड़…@

(ईदुल-अज़हा के बाद पहला महीना उर्स का आयोजन सोमवार को)
बिलासपुर|सूफी-संत हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह का महीना उर्स आज सोमवार को बड़े ही शानो-शौकत के साथ मनाया जाएगा। ईदुल-अज़हा पर्व (बकरीद) के बाद पहली बार होने जा रहे इस मुबारक महीना उर्स में जायरीनों की भीड़ खूब होने की संभावना है। दरगाह इंतेजामिया कमेटी द्वारा शुद्ध शाकाहारी लंगर का इंतजाम जायरीनों के लिए किया गया है। उर्स के दौरान रायपुर निवासी फिरोज आलम के जानिब से दरगाह को आकर्षक फूलों से सजाया गया है।
इस दरगाह को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि यहां सभी धर्म के लोग आकर हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के फैज से अपने दुख मुसीबत से छुटकारा पाते है। नई कमेटी लगातार दरगाह परिसर की स्वच्छता को लेकर गंभीर है। यही नहीं यहां संचालित मदरसा को आधुनिक,करने के साथ साथ जायरीनों की सहूलियत को लेकर भी तमाम तरह के प्रबंधन किए जा रहे हैं। बाबा सरकार के चाहने वाले जायरीनों का भी इंतेजामिया कमेटी को भरपूर सहयोग मिल रहा है। इंतेजामिया कमेटी दरगाह लूतरा शरीफ के चेयरमैन इरशाद अली ने जायरीनों से गुजारिश की है कि महीना उर्स में ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर बाबा सरकार की फैज़ान हासिल करें।







