बिलासपुर
एपीसी जिला शिक्षा अधिकारी जायसवाल को मातृ शोक गृह ग्राम सोंठी में हुआ अंतिम संस्कार…@
सीपत| एपीसी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर रामेश्वर जायसवाल की माता जी
श्रीमती सूरज कुँवर जायसवाल पति स्वर्गीय भीखम लाल जायसवाल (प्रधान पाठक) का 82 वर्ष की उम्र में शनिवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गृह ग्राम सोंठी (सीपत) के मुक्ति धाम में किया गया। वे अशोक जायसवाल की माता थी।उनके अंतिम संस्कार में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक के अलावा शिक्षा विभाग के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।