राजनीति

एनटीपीसी और एसईसीएल की शिकायत सबसे अधिक…केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्व विधायक के साथ दलदल प्रभावित किसानों को फसल मुआवजा के चेक बांटे…@

लापरवाही बर्दाश्त नहीं अधिकारी कोई भी हो उसे काम करना ही पड़ेगा- केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन

कशिश न्यूज। सीपत

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास राज्य मंत्री तोखन साहू ने गुरुवार को ग्राम रलिया में पूर्व मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ एनटीपीसी सीपत के दलदल प्रभावित ग्राम रलिया के 75 किसानों को उनके फसल मुआवजा की राशि 50 लाख 69 हजार 9 सौ 88 रुपए के चेक का वितरण किए।

कार्यक्रम के दौरान दो कृष्णमूर्ति बांधी के साथ अन्य जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता

केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा कि मेरे जनदर्शन में एनटीपीसी और एसईसीएल की सर्वाधिक शिकायत आती है। चाहे एनटीपीसी की राखड़ की समस्या हो या नौकरी से निकाले जाने की हो या हो या फिर मुआवजा की समस्या हो। यही वजह थी की केंद्र में जिम्मेदारी मिलने के बाद ही मैंने अपने संगठन के लोगों के एनटीपीसी सीपत में अधिकारियों के साथ बैठक की और उन सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा किया जो आम जनमानस से जुड़ी है। बैठक में मैंने अधिकारियों से कहा था कि जिन मुद्दों पर आप लोगो से मेरी चर्चा हुई है इसे कागज़ का टुकड़ा ना समझे तीन दिनों के भीतर निराकरण कर मुझे अवगत कराए। एनटीपीसी के अधिकारियों ने तीन दिन बाद निर्णय से अवगत कराते हुए बताया कि जिन तीन लोगों की बेवजह नौकरी से निकल गया था उन्हें फिर से नौकरी पर रख ली गई है और दलदल प्रभावित किसानों के मुआवजा का प्रकरण बनाकर एसडीएम मस्तूरी के पास भेज दिया गया है। तोखन साहू ने कहा कि मैं भी किसान का बेटा हूं और किसानो की समस्या को समझता हूं किसानों पर अगर किसी तरह की कोई बात आएगी तो बर्दास्त नही किया जाएगा चाहे कोई भी अधिकारी हो उसे काम करना ही पड़ेगा। हमारी सरकार किसानों की समस्या के समाधान के लिए रात 2:00 बजे भी साथ खड़े मिलेंगे।

केंद्रीय राज्य मंत्री साहू का स्वागत करते एसडीएम मस्तूरी अमित सिन्हा

पूर्व मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा की सांसद तोखन साहू पहले ऐसे सांसद है जिन्होंने केंद्र में मंत्री बनने के तुरंत बाद एनटीपीसी के अधिकारियों से सयंत्र प्रभावितों की समस्याओं के विषय में बात की है तोखन पूर्व में संसदीय सचिव रहे है उसका लाभ क्षेत्र की जनता मिलेगा। डॉ. बांधी ने रलिया के दलदल प्रभावित कृषक लाकेश पटेल को फ़िल्म स्टार नाना पाटेकर स्टाइल के नेता बताते हुए कहा कि आज जो चेक का वितरण किया जा रहा है इसमें इनका बड़ा योगदान लाकेश का है इन्होंने ही केंद्रीय मंत्री को मुआवजा में लेट लतीफी होने पर पत्र लिखा था। डॉ. बांधी ने कहा कि हर वर्ष किसानों के मुआवजा वितरण में देरी होती है इसलिए एनटीपीसी के अधिकारी राजस्व विभाग के साथ मिलकर समय सीमा के भीतर प्रभावित क्षेत्र का सर्वे करें ताकि किसानों को उनका फसल मुआवजा जल्द मिल सके।

किसानों को चेक वितरण करते अतिथिगण

जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, प्रदेश किसान मोर्चा सह कोषाध्यक्ष बीपी सिंह, प्रदेश पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सादस्य दिलेन्द्र कौशिल एवं जिला पंचायत सभापति द्वय राहूल सोनवानी एवं राजेश्वर भार्गव ने भी सम्बोधित करते हुए एनटीपीसी से हो रही समस्याओं से अधिकारियों का ध्यानाकर्षण कराया और डबल इंजन की सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम मिश्रा ने किया।

इस दौरान जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामनारायण राठौर,मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र राठौर, अभिलेश यादव, संतोष मिश्रा, रामनगिरी गोस्वामी,हरिकेश गुप्ता, तुषार चंद्राकर, विजय अंचल, धर्मेंद्र कोशले, एमनलाल साहू, नरेंद्र वस्त्रकार, ललित यादव, जयशंकर साहू, दिनेश विजय सहित अन्य उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य... पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाज... लकड़ी तस्करी मामले में डिप्टी रेंजर व दो फॉरेस्ट बिट गार्ड सस्पेंड...पूर्व मंत्री ने कहा दोषी अधिकार... पूर्व मंत्री ने जंगल मे अवैध कटाई होने पर कहां वन विभाग डिप्टी रेंजर पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही क... राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका- वी अनिता फरमानिया जिले के सबसे बड़े सोंठी जंगल में बे-खौफ हरे-भरे सागौन के पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई…@ खराब साइकिल देखकर भड़के भाजपा नेता मरम्मत के बाद छात्राओं को बांटी ...@ एनटीपीसी और एसईसीएल की शिकायत सबसे अधिक...केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्व विधायक के साथ दलदल प्रभावित ... वन विभाग के अधिकारियों का दंतैल हाथी से संपर्क टूटा..पैरों के निशान व लीद के सहारे उसकी गतिविधियों प... प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवास मित्र की निकली भर्ती..वेब साइड से मिलेगी जानकारी...@