शिक्षा

खराब साइकिल देखकर भड़के भाजपा नेता मरम्मत के बाद छात्राओं को बांटी …@

हाई स्कूल गुड़ी में कक्षा 9 वी की 21 छात्राओं को बांटी गई

कशिश न्यूज|सीपत

शिक्षक दिवस के अवसर पर सीपत तहसील के ग्राम गुड़ी स्थित हाई स्कूल में सरस्वती साइकिल योजना के तहत कक्षा 9 वीं की 21 छात्राओं को निशुल्क सायकिल बांटी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीपत भाजपा मंडल महामंत्री, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अभिलेश यादव रहे। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस नेता विजय गुप्ता, पूर्व जनपद सदस्य रामनगिरी गोस्वामी, जनभागीदारी समिति के सदस्य द्वय रामशरण गुप्ता एवं हरिकेश गुप्ता मौजूद रहे।

मामले को जानने…देखें वीडियो

             बता दें कि साइकिल वितरण के दौरान देखा कि किसी भी साइकिल में हवा नहीं थी. वही कुछ के सामान टूटे दिखे तो किसी की सीट तिरछी थी कुछ साइकिलों की जाली निकल गई थी ज्यादातर साइकिलों की चैन गिरी हुई थी। सायकिल में खामियां इतनी थी कि किसी भी छात्रा को अपने घर तक साइकिल ले जाना बहुत ही मुश्किल काम था. साइकिलों की स्थिति देखकर भाजपा नेता अभिलेश यादव स्कूल प्रबंधन पर भड़क गए और स्कूल के प्राचार्य भरत गंगवानी पर नाराज़ होते हुए बोले कि मैंने वितरण के एक दिन पूर्व ही बोला था कि आप सभी सायकिल को मिस्त्री से ठीक कराकर ही छात्राओं को वितरण करेंगे. लेकिन आपने ऐसे नही किया आखिर क्यों…इस पर प्राचार्य गंगवानी ने बताया कि स्कूल के छात्रों से साइकिल में हवा डलवा रहे थे इसी बीच हवा भरने वाला पम्प खराब हो गया।

खराब साइकिल पर बातचीत करते

अभिलेश यादव ने प्राचार्य को कहा की मैंने तो आपको बाहर से मैकेनिक बुलवाकर साइकिल ठीक कराने कहा था जनभागीदारी समिति में इतने तो पैसे है जिस से मिस्त्री को उसकी रोजी दी जा सकती है। भाजपा नेता के इस बात पर किसी भी प्राचार्य और वहां पर उपस्थित शिक्षको ने कोई जवाब नही दिया। आखिर में अभिलेश यादव ने गुड़ी बस स्टैंड से एक मैकेनिक बुलवाया और सभी साइकिलों की मरम्मत कराई तब जाकर छात्राओं को सायकिल बांटी गई।

गुड़ी हाई स्कूल में छात्राओं को साइकिल बांटते अतिथि

योजना के लागू से अब बेटियां आगे की पढ़ाई कर पा रही है- अभिलेश यादव

अभिलेश यादव ने सायकिल वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सन 2011 में सरस्वती सायकिल योजना के तहत कक्षा 9 वीं की छात्राओं को निशुल्क सायकिल देने की योजना की शुरुआत की थी। गांव देहात की ज्यादातर छात्राएं 8 वी की पढ़ाई के बाद पढ़ाई छोड़ देती थी लेकिन इस योजना के लागू होने के बाद से अब बेटियां आगे की पढ़ाई कर रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता विजय गुप्ता, पूर्व जनपद सदस्य रामनगिरी गोस्वामी, जनभागीदारी समिति के सदस्य द्वय रामशरण गुप्ता व हरिकेश गुप्ता ने कहा की कई बार विद्यालय दूर होने के कारण बालिकाएं समय पर स्कूल नहीं पहुँच पाती है तथा स्कूल अधिक दूर होने पर स्कूल हो जाने में थकान भी होती है जिसके कारण उनकी शिक्षा पर असर पड़ता है। पर अब इस योजना के संचालन से बालिकाओं को स्कूल आने-जाने में आसानी हो रही है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दिलीप कुमार पाटले ने किया।
इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य भरत गंगवानी, मारिया गोरीति तिर्की, उषारानी बाघ, सरिता सोनी, अंजली ठाकुर सहित अन्य उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य... पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाज... लकड़ी तस्करी मामले में डिप्टी रेंजर व दो फॉरेस्ट बिट गार्ड सस्पेंड...पूर्व मंत्री ने कहा दोषी अधिकार... पूर्व मंत्री ने जंगल मे अवैध कटाई होने पर कहां वन विभाग डिप्टी रेंजर पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही क... राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका- वी अनिता फरमानिया जिले के सबसे बड़े सोंठी जंगल में बे-खौफ हरे-भरे सागौन के पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई…@ खराब साइकिल देखकर भड़के भाजपा नेता मरम्मत के बाद छात्राओं को बांटी ...@ एनटीपीसी और एसईसीएल की शिकायत सबसे अधिक...केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्व विधायक के साथ दलदल प्रभावित ... वन विभाग के अधिकारियों का दंतैल हाथी से संपर्क टूटा..पैरों के निशान व लीद के सहारे उसकी गतिविधियों प... प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवास मित्र की निकली भर्ती..वेब साइड से मिलेगी जानकारी...@