लकड़ी तस्करी मामले में डिप्टी रेंजर व दो फॉरेस्ट बिट गार्ड सस्पेंड…पूर्व मंत्री ने कहा दोषी अधिकारी पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए कई राज खुलेंगे.…@
बिलासपुर वन मंडल में बड़ी कार्यवाही,निलंबन के बाद ट्रांसफर भी
कशिश न्यूज़|सीपत
बिलासपुर वन मंडल के सोंठी सर्किल में सागौन के पेड़ों की अवैध रूप से कटाई व तस्करी के मामले में बिलासपुर सीसीएफ प्रभात मिश्रा ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सर्किल के डिप्टी रेंजर हफ़ीज़ खान, सोंठी बिट प्रभारी बहोरन साहू व बिटकुला बिट के प्रभारी चन्द्रहास तिवारी प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस कार्यवाही के बाद में वन विभाग में हड़कम्प मच गया है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व सोंठी जंगल में सागौन के पेड़ की बड़ी संख्या में अवैध रूप से कटाई के बाद तस्करी हुई थी। डिप्टी रेंजर व बिट प्रभारियो पर कार्यवाही को लेकर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी व भाजपा नेता दिलेन्द्र कौशिल ने मोर्चा खोल दिया था। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर जाकर जांच भी किए थे। इस दौरान बिटकुला के ग्रामीणों ने डिप्टी रेज़र व बिट गार्ड पर वन अधिकार पट्टा दिलाने के नाम पर आदिवासियों से पैसा लेने का भी लिखित आरोप लगाया था। इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए बिलासपुर सीसीएफ प्रभात मिश्रा ने सर्किल के डिप्टी रेंजर हफ़ीज़ खान को सस्पेंड कर दिया है। वही सोंठी बिट गार्ड बहोरन साहू व बिटकुला बिट प्रभारी चन्द्रहास तिवारी को डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने निलंबित कर दिया है।
40 पेड़ो की हुई है कटाई सर्वे में संख्या और भी बढ़ सकती है
सोंठी जंगल में सागौन के पेड़ो की बड़ी संख्या में कटाई की खबर मिलने के बाद वन विभाग के अधिकारियों ने उड़न दस्ता की टीम को वहां दो बार सर्वे करने भेजा। रिपोर्ट के अनुसार सोंठी बिट में सागौन के 23 पेड़ व बिटकुला बिट में 17 पेड़ो की कटाई होने के सबूत मिले। बारीकी से जांच करने पर कटे हुए पेड़ो की संख्या और भी बढ़ सकती है।
निलंबित अधिकारी कर्मचारियों से होगी वसूली
बिलासपुर डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने बताया कि सोंठी जंगल मे पेड़ कटाई के मामले में डिप्टी रेंजर, व दो बिट गार्ड पर निलंबन की कार्यवाही की गई है। उड़न दस्ता के साथ एक टीम का गठन किया जाएगा जो कटे हुए पेड़ो की बारीकी से फाइनल सर्वे करेगी। मूल्यांकन में वन विभाग को जो राजस्व की क्षति हुई है। उसकी वसूली मामले में दोषी डिप्टी रेंजर व दोनों बिट गार्ड से की जाएगी।
लोकमणि त्रिपाठी होंगे सोंठी सर्किल के प्रभारी,बिट गार्डों की भी नियुक्ति
वन विभाग के उड़नदस्ता टीम के सहायक प्रभारी लोकमणि त्रिपाठी को सोंठी सर्किल का प्रभारी बनाया गया है। वही बेलतरा सर्किल के बिटकुली बिट प्रभारी पन्ना लाल जांगड़े को सोंठी व सोंठी सर्किल के नवापारा बिट प्रभारी रविन्द्र महिलांगे को बिटकुला बिट का एडिशन चार्ज दिया गया है।
निलंबन के बाद डिप्टी रेंजर को भेजा गया धरमजयगढ़ वन मंडल मुख्यालय
निलंबन की कार्यवाही के बाद पूरे मामले में दोषी पाए गए सर्किल के डिप्टी रेंजर हफ़ीज़ खान का ट्रांसफर सीसीएफ प्रभात मिश्रा ने धरमजयगढ़ वन मंडल मुख्यालय कर दिया है। वही बहोरन साहू को रतनपुर तथा चन्द्रहास तिवारी को बेलगहना मुख्यालय भेज दिया गया है।
दोषियों पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए कई राज खुलेंगे-डॉ. बांधी
पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने कहा कि निलंबित डिप्टी रेंजर पर वन विभाग के अधिकारी थाने में एफआईआर दर्ज कराए। पुलिस कस्टडी में लेकर उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर जंगल के तस्करों के साथ सांठगांठ सहित कई तथ्य सामने आएंगे।