क्राइम

पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाजपा नेता..कटने से मौत…@

कशिश न्यूज़| जांजगीर

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बीजेपी के सीनियर लीडर और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल के भाई शेखर चंदेल (50) की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है कि BJP नेता शेखर चंदेल ने नैला रेलवे स्टेशन के पास खुदकुशी की है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मृतक भाजपा नेता शेखर चंदेल

मिली जानकारी के मुताबिक घटना 9 बजे रात की है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, RPF, GRP और SP समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। हाल ही में शेखर स्काउट गाइड के जिला आयुक्त बनाए गए थे।

घटना की जानकारी मिलते मौके पर उमड़ी भीड़

सुसाइड के बाद लोगों की जुटी भीड़

हालांकि, पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है। वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। परिजनों को सूचना दी गई तो वे रात में मौके पर पहुंचे। वहीं उनके भाई नारायण चंदेल रायपुर में थे, वह भी जांजगीर पहुंच गए हैं।

मालगाड़ी के सामने पटरी पर सो गए शेखर

स्थानीय लोगों ने बताया कि शेखर रात में एक घंटे से रेलवे ट्रैक के पास टहल रहे थे। उसी वक्त तेज रफ्तार में एक मालगाड़ी आ रही थी। जैसे ही मालगाड़ी करीब पहुंची, वह पटरी पर जाकर सो गए, जिससे कटने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

शेखर चंदेल के परिजनों से पूछताछ

स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। शेखर चंदेल के परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। घटना की सच्चाई और कारणों का पता लगाने के लिए अधिकारियों ने जांच तेज कर दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
जिला पंचायत सीईओ ने मस्तूरी के आधा दर्जन ग्रामों का दौरा कर विकास कार्यों का किया निरीक्षण दिए आवश्य... पूर्व नेता प्रतिपक्ष के भाई ने ट्रेन के सामने कूद कर की खुदकुशी : मालगाड़ी के आगे पटरी में लेट गए भाज... लकड़ी तस्करी मामले में डिप्टी रेंजर व दो फॉरेस्ट बिट गार्ड सस्पेंड...पूर्व मंत्री ने कहा दोषी अधिकार... पूर्व मंत्री ने जंगल मे अवैध कटाई होने पर कहां वन विभाग डिप्टी रेंजर पर तत्काल निलंबन की कार्यवाही क... राष्ट्र के निर्माण में इंजीनियरों की महत्वपूर्ण भूमिका- वी अनिता फरमानिया जिले के सबसे बड़े सोंठी जंगल में बे-खौफ हरे-भरे सागौन के पेड़ो की हो रही है अवैध कटाई…@ खराब साइकिल देखकर भड़के भाजपा नेता मरम्मत के बाद छात्राओं को बांटी ...@ एनटीपीसी और एसईसीएल की शिकायत सबसे अधिक...केंद्रीय राज्यमंत्री ने पूर्व विधायक के साथ दलदल प्रभावित ... वन विभाग के अधिकारियों का दंतैल हाथी से संपर्क टूटा..पैरों के निशान व लीद के सहारे उसकी गतिविधियों प... प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवास मित्र की निकली भर्ती..वेब साइड से मिलेगी जानकारी...@