वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली

लोकसभा में पास वक्फ बोर्ड बिल का किया गया स्वागत…
बिलासपुर। महीनों की कवायद, लंबे खींचतान,तमाम विरोध, धरना प्रदर्शन के बावजूद बुधवार को लोकसभा में वक्फ बिल संशोधन विधेयक 2024 पेश कर दिया गया, जिसे एनडीए गठबंधन के अधिकांश दलों का समर्थन मिला और सदन में यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया। जैसे ही वक्फ बोर्ड बिल के पास होने की जानकारी लोगों को लगी तमाम जगहों पर इसको लेकर खुशी जताई जाने लगी।

बिलासपुर के सत्यम चौक में भी भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा पटाखे फोड़कर बिल का स्वागत किया गया। खुशी जताते हुए वक्फ बोर्ड के बेहतर संचालन के लिए किए गए बदलाव को भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने स्लोगन लिखे हुए बोर्ड दिखाकर बताया कि इन तब्दीलियों से वक्फ बोर्ड के नतीजे अच्छे आएंगे। सत्यम चौक में जहां पटाखे फोड़े गए वहीं एक दूसरे को बधाई दी गई। अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष सैयद मकबूल अली सहित अन्य पदाधिकारियों ने इस फैसले का स्वागत करते हुए खुशी जताई और कहा कि अब वक्फ की संपत्तियों को बेहतर तरीके से इस्तेमाल किया जाएगा। बेवजह होने वाली चीजों को रोका जा सकेगा। नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए लोगों ने उनके लिए जिंदाबाद के नारे भी लगाए। उन्होंने कहा कि इससे अब गरीब और कमजोर तबके लोगों को वक्फ बोर्ड से होने वाली आय का भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सिकंदर खान ,बिलासपुर जिला महामंत्री नवीन मसीह ,हाजी मोहम्मद जुबेर, वसी ख़ान, हाफिज ख़ान, शानूल ख़ान , राजू सिंह छत्री समेत मोर्चा के अन्य कार्यकर्ता एवं समाज के लोग मौजूद रहे।







