टेक्नोलॉजी

वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला ‘उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर’ का सम्मान, साथ ही मिली ‘मल्लिका ऑफ़ द सविताली’ की उपाधि..@

कशिश न्यूज़| (पुणे/मनेंद्रगढ़)

वी क्लब द्वारा आयोजित मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में इस वर्ष भी समाज सेवा, नेतृत्व और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। इस गरिमामय आयोजन में वी क्लब्स ऑफ इंडिया एरिया-2 की ऑफिसर अलका अग्रवाल को उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए ‘उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर’ के सम्मान तथा इसके साथ ही उनके कुशल नेतृत्व, कार्यकुशलता और प्रभावशाली व्यक्तित्व को देखते हुए मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य के डिस्ट्रिक्ट 323-जी-3 द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में उन्हें ‘मल्लिका ऑफ़ द सविताली’ की विशेष उपाधि भी प्रदान की गई। यह उपाधि वी क्लब की ओर से उन महिलाओं को दी जाती है जो समाज में प्रेरणास्रोत बनकर उभरती हैं।

सम्मान प्राप्त करते अलका अग्रवाल

कार्यक्रम में अन्य राज्यो से आईं अनेक गणमान्य महिलाएं, क्लब सदस्य एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। समारोह में अलका ने अपने संबोधन में कहा, “यह सम्मान न केवल मेरे लिए, बल्कि उन सभी महिलाओं के लिए है जो बिना थके समाज को बेहतर बनाने में जुटी हैं। यह उपलब्धि मुझे और अधिक जोश और जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।”

सम्मान का बाद अन्य अधिकारियों के साथ

वी क्लब का यह सम्मेलन महिला सशक्तिकरण, सामाजिक समावेशन और नेतृत्व क्षमता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच के रूप में देखा जाता है।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
CG सरकार ने तहसीलदारों से छीना नामांतरण का अधिकार, अब यहां से होगा ऑटोमेटिक नामांतरण सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@