Uncategorizedक्राइम

टेक्नालॉजी के मामले में अवैध शराब बेचने वाले भी अपडेट, बाड़ी में गड्ढा खोद छिपाई शराब, यहां से किचन तक पाइप, फिर नल से सप्लाई…@

(शराब का कनेक्शन इनपुट और आउटपुट दोनों)

(रियाज़ अशरफी): टेक्नालॉजी के क्रांतिकारी युग में ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले ही नहीं, अवैध शराब बेचने वाले ग्रामीण भी अपडेट हो चुके हैं। इसका एक उदाहरण सीपत क्षेत्र के एक गांव में देखने को मिला, जहां महुआ शराब किसी बोतल – शीशी से नहीं, बल्कि सीधे आरोपी के मकान के किचन में लगे नल से निकलती है। जब भी कोई शराब लेने आता है तो  आरोपी किचन में नल से शराब निकालकर उसे शीशी में भरकर देता था। पुलिस भी इस ग्रामीण की टेक्निक को देखकर हैरान रह गई।

शराब के लिए इनपुट और आउटपुट

दरअसल, यह मामला सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी के लाखापारा का है। अवैध रूप से शराब बेचने के लिए 38 वर्षीय आरोपी दिलीप कुमार कुर्रे पिता स्व नारद कुरें ने अपने घर में एक गड्ढा खोदा, इसमें उसने बड़ी मात्रा में महुआ शराब को जेरिकन में भरकर रखा। इसके बाद इसमें से बोर की तरह दिखने वाला पाइप डाला और इसमें पाइप (सटक) और बिजली का कनेक्शन कर दिया। इसके बाद इसकी सप्लाई सीधे अपने घर के किचन में लगे नल से कर दी। इसके बाद बिजली का स्विच ऑन करते ही नल से शराब निकलने लगती है, जिसे वह खरीदार को बेचता है। इस तकनीक को पुलिस अब तक नहीं पकड़ सकी थी, जबकि कई बार चेकिंग की गई।

शराब छिपाने का तरीका देख पुलिस भी रह गई दंग दो घंटे की रेकी

मुखबिर ने आरोपी द्वारा शराब बेचने की सूचना सीपत थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान को दी। थाना प्रभारी ने अपनी टीम के माध्यम से आरोपी के मकान के पास पुलिस ने 2 घंटे तक रेकी कराई, इसके बाद उसके मकान को एक घंटे तक खंगाला। फिर भी पुलिस के हाथ एक बूंद शराब नहीं लगी। जब आरोपी को पुलिस ने धमकी देकर डराया धमकाया तब उसने शराब छिपाने की जगह बताई। घर की बाड़ी में जाकर पुलिस ने देखा तो जमीन के अंदर से एक पाइप और बिजली की वायर निकली थी। जमीन के अंदर देखा तो छोटा सा सुरंगनुमा छेद था, जिसके अंदर ढाई-ढाई सौ लीटर के प्लास्टिक इम थे और दो टुल्लू पंप का कनेक्शन था। इसमें से एक पाइप कनेक्शन आरोपी के घर के किचन में लगे वॉश बेसिन के नल तक गया था, किचन में एक सीक्रेट बिजली का स्विच लगाकर रखा था। ग्राहकों को जब भी शराब देनी होती थी, तो उस सीक्रेट स्विच बटन को चालू कर शराब निकालकर बेचता था। दूसरी तरफ बाड़ी में लगी पाइप के जरिए गेलन से उसी पाइप के जरिए जमीन के अंदर दबे ड्रम में शराब को भर देता था, यानी शराब का कनेक्शन इनपुट और आउटपुट दोनों था आरोपी के शराब छिपाने और बेचने के रह गई।

67 पाव के साथ धरा गया आरोपी

67 पाव शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर दबिश दी। यहां उसके घर की बाड़ी में रखे सीमेंट के ईंट के ढेर में 67 पाव देसी शराब मिली। यहां उसने ईंटों के बीच में बोरी में भरकर शराब रखी थी। जब्त की गई शराब की कीमत 5 हजार 720 रुपए बताई गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

10 माह पहले भी गिरफ्तार हो चुका है आरोपी आरोपी दिलीप कुमार कुर्रे

पुलिस ने 10 माह पहले 11 नवंबर 2022 को भी पकड़कर कार्रवाई की थी। इस दौरान उसने पाइप लाइन के माध्यम से बाथरूम के अंतर टॉयलेट सीट के पास नल लगाकर रखा था। इसी के नल से शराब निकालकर बेचता था।

जांच में नहीं मिली शराब, डराने पर बताया

सीपत थाना प्रभारी नरेश चौहान ने बताया कि लंबे समय से मुखबिर से आरोपी द्वारा शराब बेचने की सूचना मिल रही थी। जब टीम उसके घर पहुंची तो यहां शराब नहीं मिली, लेकिन जब सख्ती तरीके को देखकर पुलिस दंग रह गई तब आरोपी ने शराब छिपाने की जगह के साथ अपनी बनाई गई तकनीक को एक्सप्लेन कर के बताया।

Back to top button
error: Content is protected !!
Latest news
सरकार के ताजा आदेश के बाद: सुरक्षा एजेंसियों की नजरें पैनी, क्या सीमा हैदर देश में रह पाएंगी या होगी... विवाह समारोह में मामूली विवाद बना खूनी संघर्ष का कारण, कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धक... वी क्लब मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस में अलका को मिला 'उत्कृष्ट एरिया ऑफिसर' का सम्मान, साथ ही मिल... रमज़ान में रोज़ा रखने वाले नन्हें रोज़ेदारो को ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन ने सम्मानित किया...@ पहलगाम हमले में 5 आतंकी शामिल इनमें से 2 लोकल और 3 पाकिस्तानी,PM आवास में सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट ... बिलासपुर का एक अनोखा ऐसा गांव जहां नहीं बिकती शराब, नारी शक्ति की मिसाल बनी समूह को थाना प्रभारी सतप... छ.ग. में निगम-मंडल-बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पदों की नियुक्तिः लिस्ट में 4 महिलाएं और 32 पुरुष, गौरी... वक्फ बिल संसोधन के फैसले से गरीब कमजोर तबके के मुसलमानों को होगा लाभ- मकबूल अली एक ही नाम होने का फायदा उठाकर बेच दी 17.33 एकड़ जमीन,केश दर्ज करने आदेश..@ गैंगमैन की ड्यूटी में मौत, लोगों ने 5 घंटे प्रदर्शन किया, 3 घंटे रोकी ट्रेन तब मांगो पर बनी सहमति…@