Uncategorized
विधायक रजनीश कुमार सिंह ने की कलेक्टर से मुलाकात, किसानों के लिए खारँग जलाशय से पानी छोड़ने की किया मांग…

बिलासपुर – बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह सोमवार को कलेक्टर सौरभ कुमार से मिलकर रबी फसल के लिए खारंग जलाशय से पानी देने मांग को लेकर पत्र सौंपा है। विधायक ने पत्र में बताया कि वर्तमान में खूंटाघाट स्थित खारँग जलाशय में 95 प्रतिशत पानी है। ऐसे में रबी फसल के लिए किसानों को पानी उपलब्ध कराई जानी चाहिए।उन्होंने बताया कि क्षेत्र के किसानो ने मांग है कि रबी फसल लगाने के लिए शासन उन्हें जल्द से जल्द जलाशय से पानी मुहैया कराई जाए। मालूम हो कि खूंटाघाट स्थित खारँग जलाशय से बेलतरा,सीपत व मस्तूरी क्षेत्र के सैकड़ो किसानों को फसल की सिंचाई के लिए लाभ मिलता है।








